प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2,23,82,504 है। पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी की सम्पत्ति में पिछले साल की तुलना में इस साल 26 लाख रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, पीएम मोदी की गांधी नगर में जो अचल सम्पत्ति थी उसे उन्होंने दान कर दी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अब पीएम मोदी के पास कोई अचल सम्पत्ति नहीं है।
पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार पीएम मोदी के पास कोई गाडी या शेयर, म्युचुअल फंड, ब्रांड नहीं है। हालांकि, पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठी भले हैं। 31 मार्च 2022 को पीएम मोदी के पास चल सम्पत्ति 2,23,82,504 थी ,जबकि 1.1 करोड़ की अचल सम्पत्ति उन्होंने दान कर दी है। पीएम मोदी के पास 35250 रुपये कैश है। जबकि 189305 रुपये की बीमा पॉलिसी है।
ये भी पढ़ें
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, केरल में सबसे ज्यादा मौत