उत्तराखंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं PM मोदी 

उत्तराखंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं PM मोदी 

उत्तराखंड में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें  राज्य के नए मुख्यमंत्री का फैसला होने की संभावना है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी शामिल होगें।

बताया जा रहा है कि पहाड़ी राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड के मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भविष्य पर भी फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी ने हरा दिया था।
बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में बहुमत हासिल की है। जिसमें उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश शामिल है। भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल की है। 70 सदस्यीय विधानसभा सीट में से बीजेपी ने 47 सीटों कब्ज़ा किया है।तीन राज्यों में बीजेपी अपने पुराने मुख्यमंत्रियों को दोहराएगी। हालांकि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी पर सस्पेंस बना हुआ है। कुछ नेता धामी के पक्ष में है जबकि कुछ नेताओं का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी को दोबारा सीएम बनाया जाता है तो यह गए तरह की गलत परम्परा कायम होगी।
ये भी पढ़ें 

 

UP: 25 मार्च को होगा CM योगी का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह

ओमप्रकाश राजभर फिर थाम सकते हैं NDA का दामन, अखिलेश को झटका 

Exit mobile version