CBI Diamond Jubilee: ताकतवरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, PM मोदी के निशाने पर कौन?   

सीबीआई के स्थापना दिवस पर आयोजित डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष के नेताओं पर जमकर बरसे।  

CBI Diamond Jubilee: ताकतवरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, PM मोदी के निशाने पर कौन?   
पीएम मोदी ने सोमवार को सीबीआई के स्थापना दिवस पर आयोजित डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सीबीआई को कटघरे में खड़ा करने वाले नेताओं पर जमकर बरसे। इस उन्होंने कहा कि सीबीआई न्याय के रूप एक ब्रांड के रूप में अपनी पहचान रखती है। बावजूद इसके सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर सवाल खड़ा किया जाता है और कुछ लोग उस हमला बोलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है वे ताकतवर लोग हैं। गौरतलब है कि सीबीआई का 1963 में एक अप्रैल को सीबीआई की स्थापना की गई थी।

पीएम मोदी ने सीबीआई अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना है। भ्रष्टाचार कई अपराधों को जन्म देता है। भाई भतीजावाद बढ़ने से समाज का सामर्थ्य कम हो जाता है। भ्रष्टाचार लोकतंत्र और न्याय के राह में सबसे बड़ा रोड़ा। उन्होंने कहा कि पहले बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए, लेकिन अपराधी निश्चित रहते थे। मगर अब ऐसा नहीं है, अब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ मिशन मोड़ में काम कर रही है। भ्रष्टाचार से  भारतीय युवाओं के सपने बलि चढ़ गए। पीएम मोदी ने कहा कि सीबीआई न्याय के ब्रांड के रूप में पहचानी जाती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले लोग बैंकों के पैसे लूटकर विदेश भाग जाते थे। जिन्हें पहले के नेता हजारों करोड़ों के बड़े-बड़े लोन दिलाया करते थे, लेकिन अब बैंकों का पैसा लेकर भागने वाले अपराधियों की सम्पत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर से गुजर रहे बैंकों को सरकार ने उन्हें निकाला है। अब पैसा सीधे बैंक खाते में आता है। जबकि पहले एक रुपये में से 85 पैसे की चोरी हो जाती थी। भ्रष्टाचारियों ने देश के खजाने को कई सालों तक लुटते रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले भ्रष्टाचार के केस को लंबा खींचा जाता था। इतना ही नहीं  भ्रष्टाचारियों को भी सजा देर से मिलती थी। जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है वे लोग काफी ताकतवर हैं। अब कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचना चाहिए। जिन पर एक्शन होता है, वे एजेंसियों पर ही हमला बोल रहे है। जिन पर कार्रवाई की गई वे सिस्टम के कई सालों तक हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की संस्थाओं पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ लोग करप्शन को सशक्त बनाते चले गए। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ा है और भ्रष्टाचार से भारत का बहुत बड़ा नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें    

 

दलित वोटरों पर अखिलेश का डोरा? कांशीराम को लेकर करने जा रहे ये काम        

​योगी सरकार : ​उत्तर प्रदेश के छात्र नहीं सीखेंगे मुगलों का इतिहास​ ​! ​

उद्योग मंत्री उदय सामंत का दावा, कोंकण में ही लगेगी ग्रीन रिफाइनरी 

Exit mobile version