विवादों में घिरी अंडर ट्रेनिंग आईएएस पूजा खेड़कर का फ़ोन नॉट रिचेबल बताया जा रहा है। पूजा खेड़कर की हरकतों और जिद पर रिपोर्ट लिखने वाले आईएएस सुहास दिवसे पर उसने उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। इसी मामले में पुलिस ने पूजा से पूछताछ के लिए बुलाया था। दो बार नोटिस भेजने परभी पूजा के न आने से पुलिस ने उसे संपर्क करने की कोशिश की, जो की हुआ ही नहीं।
यह भी पढ़ें-
Budget 2024: भारतीय संस्थानों ने शेयर बाजार में किया सुधार !
दरसल पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर पूजा खेड़कर ने उत्पीड़न का केस दर्ज किया था। इसी के साथ पूजा पर उसकी हरकतों और यूपीएससी में धांधली के चलते पूजा पर पूछताछ के लिए जांच समिती भी गठित हुई है। फ़िलहाल यूपीएससी ने पूजा खेड़कर पर दिल्ली में एफआईआर दर्ज की है, जिसके डर से पूजा खेड़कर के फरार होने की बात की जा रही है।
आप को बता दें, इससे पहले भी केस दर्ज होने के बाद पूजा खेड़कर के माता पिता फरार हुए थे। पूजा की माँ मनोरमा खेड़कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पिता दिलीप खेड़कर अब भी फरार हैं। पूजा की माँ को कोर्ट ऑर्डर से फ़िलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
यह भी पढ़े-