विवादों में चल रही ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की माँ मनोरमा खेडकर का पिस्तौल लहराते हुए किसानों को धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस को मामले में संज्ञान लेने के बाद अब पूजा खेड़कर के माता-पिता फरार है। सोशल मीडिया पर वीडिओ वायरल होने के बाद पूजा खेड़कर और उसके परिवार सहित पुलिस प्रशासन को भी लोगों की आलोचना का शिकार हुआ है। इस प्रकरण में मुलशी स्थानीक किसानों का कहना था की पुलिस खेड़कर परिवार की दबंगई को नजरअंदाज करती है।
यह भी पढ़े-
पूजा खेड़कर के बाद अब इन 4 आईएएस का नाम सटिर्फिकेट दुर्व्यवहार मामले में सामने आ रहा है।
अब महाराष्ट्र पुलिस ने सरकार के इशारे पर पूजा खेडकर को घेरना शुरु किया है। महाराष्ट्र पुलिस ने पूजा की महंगी ऑडी कार जब्त करवाने के बाद, अब पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेड़कर के खिलाफ बंदूक से किसानों को डराने व धमकाने का मामला दर्ज किया है। जिसके बाद से मनोरमा खेड़कर और दिलीप खेड़कर अपने फोन स्विच ऑफ़ कर फरार है। दोनों का पता लगाने के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग पुलिस की तीन टीमें गठित की है।
बताया जा रहा है की पुलिस को रिटायर्ड आईएएस दिलीप खेडकर की संपत्ति की जांच करने का आदेश भी मिले है। फ़िलहाल पुणे और पुणे के बहार खेड़कर की कई संपत्तियों की तलाशी भी चल रही है। जानकारी के अनुसार टीमें मुंबई और अहमदनगर में गई है। इस प्रकरण में भी पूजा से पूछताछ करने के बाद उसने ‘जो कहूँगी कमिटी के आगे कहूँगी’ का राग अलापा है।
यह भी पढ़े-