पाकिस्तान की हालात इतनी बुरी हो चुकी है कि वो अपने पुराने कर्ज चुकाने के लिए नए कर्ज ले रहा है| इसी बीच पाकिस्तान ने आज ही 20 बिलियन डॉलर के नया कर्ज लेने के लिए वर्ल्ड बैंक से बात की है| ऐसे में सवाल उठता है कि जो देश दो वक्त की रोटी के लिए दुनिया से भीख मांग रहा है, वह किसी अन्य का घर बसाने में मदद कैसे कर पाएगा|
उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में 15 महीनों से जारी संघर्ष रविवार (19 जनवरी) से रूक गया है| दोनों देशों ने लंब समय से प्रतीक्षित युद्ध विराम पर सहमति जताई है और इसी के तहत बंधकों का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है|
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमानों के मुताबिक, गाजा पट्टी में संघर्ष के शुरु होने के बाद इजरायल के हमलों में 47,100 से ज्यादा गाजा वासियों की मौत हुई है| अल-जजीरा के मुताबिक, गाजा के 2.3 मिलियन निवासियों में से करीब 90 प्रतिशत लोगों को युद्ध के कारण जबरन विस्थापित होना पड़ा| इसमें गाजा में करीब 90 प्रतिशत (4,36,000) आवासीय संरचनाए नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए| इसके अलावा 80 प्रतिशत कॉमर्शियल फैसिलिटी तबाह हो गई|
IPL 2025: 18वें सीजन का रोमांचक मुकाबले के साथ ही आज से होगा आईपीएल का आगाज!