प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना

कहा, ट्वीट से और कैंडिल मार्च से बीजेपी का मुकाबला नहीं किया जा सकता 

प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना

file photo

राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ट्वीट से और कैंडिल मार्च से बीजेपी का मुकाबला नहीं किया जा सकता है। अगर कांग्रेस को बचाना है तो गांधी परिवार से अलग किसी बाहरी को लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है और कहा कि प्रधानमंत्री  सभी की सुनते हैं। और उनकी यही ताकत।

बता दें कि, प्रशांत किशोर फिलहाल वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने घोषणा कर चुके है कि वे अब किसी दल के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे।  इससे पहले भी प्रशांत किशोर कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने  सबसे पहले बीजेपी,  नीतीश कुमार, सपा, कांग्रेस आदि के लिए चुनाव रणनीति बना चुके हैं।
उन्होंने कहा बीते दस सालों से कांग्रेस को सिर्फ 90 प्रतिशत चुनावों में हार मिली है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी की सुनते हैं और उनकी यही खूबी उनकी ताकत है। उन्होंने कहा कि  कुछ दशकों ता बीजेपी के इर्द गिर्द ही देश की राजनीति घूमेगी।
प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बिना भी 2024 में बीजेपी मोर्चा बनाया जा सकता है। मालूम हो कि 2024 के आम चुनाव के लिए वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जोर शोर से विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई है। पिछले दिनों उन्होंने महाराष्ट्र का भी दौरा किया था। जहां उन्होंने एनसीपी के मुखिया  शरद पवार से मिली थी। इस दौरान उन्होंने किसी भी कांग्रेसी नेता से भी नहीं मिली थी और ‘ कोई यूपीए नहीं है”  बयान के बाद खूब हंगामा हुआ। कई कांग्रेसी नेताओं ने ममता बनर्जी पर हमला बोला था।
ये भी पढ़ें 

सीएम योगी का अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर पर हमला 

अब बाबरी विध्वंस को याद नहीं करना चाहती शिवसेना

Exit mobile version