26 C
Mumbai
Thursday, January 1, 2026
होमराजनीतिमीडिया में बने रहने के लिए आरोप लगाते हैं संजय राउत : प्रतापराव...

मीडिया में बने रहने के लिए आरोप लगाते हैं संजय राउत : प्रतापराव जाधव

Google News Follow

Related

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राउत केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए कभी राजनीतिक दलों पर, तो कभी संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। दरअसल, संजय राउत ने रविवार (17 अगस्त)को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की एक तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाया था।

राउत ने लिखा था कि “2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भाजपा और उसके सहयोगियों ने इसी सज्जन की मदद से जीते थे। शिवसेना की पार्टी और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देकर, उन्होंने दलबदल को बढ़ावा दिया। राहुल गांधी ने अब चुनाव आयोग के पक्षपात को उजागर कर दिया है। लेकिन ये चेहरा अब कहां है? क्या कोई बता सकता है?” राउत ने अपने पोस्ट में आगे पूछा कि “पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तो पहले ही गायब हैं, तो ये सज्जन अब कहां हैं?”

उनके इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा, “संजय राउत ऐसे नेता हैं जो रात को इस विचार के साथ सोते हैं, जिससे सुबह उठते ही मीडिया के सामने किसी पर आरोप लगा सकें। मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलना है। वह ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश की किसी संस्था को बख्शा नहीं है। किसी भी राजनेता को नहीं छोड़ा, जिसके खिलाफ उनका बयान नहीं आता है।”

जाधव ने आगे कहा कि राउत सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए सुबह 9 बजे मीडिया के सामने गलत आरोप लगाते हैं। साथ ही उन्होंने उस दावे को भी सिरे से खारिज किया, जिसमें राउत ने आरोप लगाया था कि मिलीभगत के तहत शिवसेना पार्टी का चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि देश लोकतांत्रिक प्रणाली से चलता है और चुनाव आयोग ने नियमानुसार एकनाथ शिंदे को चुनाव चिन्ह देने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें:

18 साल से कुछ दिन कम उम्र की लड़की से सहमति से संबंध अपराध नहीं: मद्रास हाईकोर्ट

कठुआ आपदा : मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों और घरों के नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा!

झारखंड: अवैध खनन कार्रवाई, कई मशीनें जब्त, माफिया परेशान!

दिल्ली-गुरुग्राम को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,532फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें