26 C
Mumbai
Thursday, January 16, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महाकुंभ: 10 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मु, 18 जनवरी को आएंगे रक्षा...

प्रयागराज महाकुंभ: 10 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मु, 18 जनवरी को आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह!

राष्ट्रपति प्रयागराज में गंगा पूजन करेंगी और किला जाकर अक्षयवट कॉरिडोर देख सकती हैं।प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपने स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया है।  

Google News Follow

Related

प्रयागराज महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को आएंगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण से राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चार तारीखें भेजी गई थी। जिसमें 10 फरवरी का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। राष्ट्रपति प्रयागराज में गंगा पूजन करेंगी और किला जाकर अक्षयवट कॉरिडोर देख सकती हैं।इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपने स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया है।  

हालांकि दोनों ही मामलों पर डीएम महाकुंभ नगर विजय किरन आनंद का कहना है कि फिलहाल उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं आया है। वहीं प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक तीन फरवरी को वसंत पंचमी के बाद होने की संभावना है। अफसरों का कहना है कि फिलहाल मौनी अमावस्या की तैयारी चल रही है। अब तक कैबिनेट की बैठक का प्रस्ताव नहीं आया है। इसलिए बैठक तीन फरवरी के बाद होने की संभावना है।

दूसरी ओर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। सुबह 11:40 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री 12:10 बजे डीपीएस हेलीपैड आएंगे। 12:30 बजे मेला सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 12:35 बजे संगम आएंगे। रात में प्रयागराज सर्किट हाउस में ठहरेंगे। रात में अंदावा में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। अगले दिन पुलिस लाइन से जौनपुर जाएंगे।

मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से संगम क्षेत्र में हर साल सपा का शिविर लगाया जाता है। शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने 11 जनवरी को शिविर का उद्घाटन और मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया था। प्रतिमा लगाने का विरोध शुरू हो गया।

महाकुंभ के सेक्टर 16 में समाजवादी पार्टी के शिविर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिविर में देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने के विरोध को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। शिविर की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम भी दौरा कर चुकी है। प्रतिमा लगाने के विरोध को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने दौरा किया।

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अभी कितने पवित्र और अमृत स्नान होने हैं! 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
222,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें