राज्य की ठाकरे सरकार को मुश्किल में डालने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के 38 शिवसेना विधायकों और उनके परिवार को मिली पुलिस सुरक्षा हटाने की तैयारी में यह सरकार है। इसको लेकर शिवसेना के 38 बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ हो पत्र लिखा है। हालांकि गृहमंत्री वलसे पाटिल ने इस बात का खंडन किया है। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के किसी विधायक की सुरक्षा हटाने का निर्देश मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की तरफ से नहीं दिया गया है।
38 शिवसेना विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है की शिवसेना सांसद संजय राऊत लोगों को भड़का रहे हैं। मीडिया में आई खबरों में बताया गया है की हमारे कार्यालयों पर हमले हो रहे हैं। यदि हमारे परिवार पर कोई खतरा पैदा हुआ तो इसके लिए उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे व शरद पवार जिम्मेदार होंगे। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। शिवसैनिक किसी तरह का राज्य में उपद्रव न करें। इसको लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया।कहा जा रहा है कि ऐसी स्थिति में शिवसेना के कार्यकर्ता बवाल काट सकते हैं। हालांकि अभी तक ऐसी कोई स्थिति निर्मित नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
19 साल तक भगवान शिव की तरह विष पीते रहे PM मोदी, हर दर्द सहे पर….