प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना ने दिया सर्वोच्च नागरी सन्मान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुयाना दौरे से दो देशों में बेहतर सबंध प्रस्थापित होते दिख रहें है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना ने दिया सर्वोच्च नागरी सन्मान!

Prime Minister Narendra Modi gives highest civilian honor to Guyana!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 के बीच नाइजेरिया, ब्राजील और गुयाना के दौरे पर है। इसी बीच डोमेनिक के बाद गुयाना और बारबाडोस ने प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरी सन्मान घोषित किया था। गुरुवार (20 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना के राष्ट्रपती इरफ़ान अली की तरफ से सर्वोच्च सन्मान से नवाज़ा गया है।

गुयाना का सर्वोच्च नागरी सन्मान “ऑर्डर ऑफ़ एक्सेलन्स” से सन्मानित किया गया है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न देशों से सर्वोच्च नागरी सन्मान दिए गए हैं, जिसमें ‘आर्डर ऑफ़ जायद’ , ‘ऑर्डर ऑफ़ अब्दुलजीज सऊद’, ‘लीजन ऑफ़ मेरिट’ जैसे सन्मान भी शामिल है। दरम्यान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर इसे मौके को साझा कर लिखा, “मैं ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, सरकार और गुयाना के लोगों का आभारी हूं। यह सम्मान भारत के लोगों का है। आने वाले समय में भारत-गुयाना मित्रता और भी मजबूत हो।”

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र एग्जिट पोल: शिंदे-फडनवीस के दोस्त बोले, ‘हमारे बिना सरकार नहीं बना सकते’!

महाराष्ट्र एग्जिट पोल: शिंदे-फडनवीस के दोस्त बोले, ‘हमारे बिना सरकार नहीं बना सकते’!

झारखंड में सत्ता हस्तांतरण?: एग्जिट पोल में भाजपा के सत्ता में आने की भविष्यवाणी!

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुयाना दौरे से दो देशों में बेहतर सबंध प्रस्थापित होते दिख रहें है। बुधवार (19 नवंबर) को भारत गुयाना के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है, जिसमें हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग, खेती और सम्बंधित क्षेत्र में सहयोग, UPI जैसी पेमेंट सर्विस को लेकर समझौते हुए है।

Exit mobile version