पंजाब: अलगाववादी अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार!

डीएसपी सवर्णजीत सिंह ने बताया की जिस समय उसे गिरफ्तार किया जा रहा था उस वक्त हरप्रीत अपने दो साथियों के साथ नशे में धुत था। पुलिस ने पुरे मामले की वीडिओग्राफ़ी भी कर ली है।

पंजाब: अलगाववादी अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार!

Punjab: Harpreet Singh, brother of separatist Amritpal Singh arrested with drugs!

जालंधर के फिल्लौर में खालिस्तानी अलगाववाद के समर्थक, प्रचारक और खडूर साहब से हाल ही सांसद बने अमृतपाल सिंग के भाई को पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार कलर लिया है। फिलौर के नाकाबंदी के दौरान शशि में धुत हरप्रीत और उसके साथियों को पकड़ा गया है।

हरप्रीत सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि हरप्रीत के पास आइस ड्रग्स बरामद हुई है। साथ ही में डीएसपी सवर्णजीत सिंह ने बताया की जिस समय उसे गिरफ्तार किया जा रहा था उस वक्त हरप्रीत अपने दो साथियों के साथ नशे में धुत था। पुलिस ने पुरे मामले की वीडिओग्राफ़ी भी कर ली है।

पुलिस ने मेडिकल करवाकर हरप्रीत के नशे में होने की पुष्टि की। इस मामले में ड्रग्स कहा से उपलब्ध हुई इस बात की पूछताछ और जांच की जा रही है। इसी के साथ मामले को दर्ज करवा कर हरप्रीत को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें की, अलगाववादी और खडूर के सांसद अमृतपाल सिंह ने वर्ष 2023 में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के साथ मिलकर अनजला पुलिस थानेपर हथियारों के साथ हमला किया था। इस हमले के बाद अमृतपाल 2 महीनों तक पुलिस से बचकर भागता रहा और आखिर में उसे गिरफ्तार करने के बाद डिब्रूगढ़ के जेल में बंद है। अमृतपाल पर एनएसए यानि राष्ट्रिय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह को खडूर साहिब से एक लाख वोटों से जीत मिली, जिसके बाद अमृतपाल सिंह को शपथ लेने के लिए चार दिन के पैरोल की मंजूरी भी मिली थी।

यह भी पढ़े:

​​Delhi Liquor Policy​ S​cam: SC से ​जमानत मि​ली!,लेकिन अभी जेल में ही रहेंगे​ केजरीवाल!

Exit mobile version