राहुल मणिपुर दौरे पर, BJP नेता मालवीय ने साधा निशाना, पूछा यह सवाल

अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर गुरुवार को राहुल गांधी पर हमला बोला। अमित मालवीय ने उनकी सरकार के कार्यकाल को याद दिलाया।      

राहुल मणिपुर दौरे पर, BJP नेता मालवीय ने साधा निशाना, पूछा यह सवाल

मणिपुर में दो माह से जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर है।राहुल गांधी इस दौरान स्थनीय लोगों से मुलाक़ात करेंगे और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से भी मिलेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे से राजनीति गलियारे की सियासत गरमा गई है। इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर गुरुवार को राहुल गांधी पर हमला बोला। अमित मालवीय ने उनकी सरकार के कार्यकाल को याद दिलाया और लिखा कि जब मणिपुर 2015 -17 के बीच कांग्रेस के सीएम ओकरम सरकार तीन बिल पास किये थे।  तब राहुल गांधी ने चूड़ाचांदपुर का दौरा नहीं किया था। अमित मालवीय ने दावा कि किया कि उस समय मणिपुर के लोगों ने इन बिलों को एंटी ट्राइबल बताया था। और इसे मैतई समुदाय की साजिश करार दिया था।

अमित मालवीय यहीं  नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा है कि उस समय नौ युवकों को गोली मारी गई थी। इतना ही नहीं उस समय लोगों ने गुस्से में उनके शवों का दो साल तक अंतिम संस्कार नहीं किया। तब राहुल गांधी मणिपुर का दौरा नहीं किये थे। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी शांति के मसीहा नहीं है। बल्कि राजनीति अवसरवादी हैं। वे केवल माहौल को गरमाया रखना चाहते है।  उनका मणिपुर के लोगों से  कुछ भी लेना देना नहीं है बल्कि अपने राजनीति एजेंडे के लिए यह दौरा है। उन पर या कांग्रेस पर विश्वास जताने का कोई कारण नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे स्थनीय लोगों से मुलाक़ात करेंगे और राहत शिविरों में रहे लोगों से मिलकर बातचीत करेंगे। मणिपुर में मई माह में मैतई और कुकी समुदाय में आरक्षण को लेकर टकराव जारी है।
ये भी पढ़ें 

 

फडणवीस का खुलासा: BJP-NCP सरकार बनाने के लिए ली थी शरद पवार की अनुमति    

यूनिफ़ार्म सिविल कोड तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण

अजित पवार और शिवपाल यादव की हालत एक जैसी, दोनों नेता हाशिये पर  

Exit mobile version