राहुल गांधी: सिख पगड़ी और कड़ा पहन पाएंगे या नहीं इसकी लड़ाई है !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद सर पर दफ्तर पहनकर सिख गुरुद्वारों में जाते हैं, हमारे भारत में दस्तार का वह सम्मान है। 

राहुल गांधी: सिख पगड़ी और कड़ा पहन पाएंगे या नहीं इसकी लड़ाई है !

Rahul Gandhi: There is a fight over whether Sikhs will be able to wear turban and kada in India or not!

एक तरफ भारत के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइज़र अजित डोवाल मॉस्को में गए है तो दूसरी तरफ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है। राहुल गांधी अपने दौरे के बीच अपने बयानों और कार्यक्रमों से सुर्खियां बटोरने की कोशिश में लगे हुए हैं। राहुल गांधी ने टेक्सास के विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत करते हुए हिंदू संस्कृति और चीन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे। वहीं दूसरे दिन राहुल ने हर्नडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करते हुए एक और बयान दिया है।

अपने इस दौरे के बीच राहुल ने बीजेपी आरएसएस और पीएम मोदी पर कई बातें बोली है, जिस पर लोगों ने खास  प्रतिक्रिया नहीं दी। पर जब राहुल गांधी ने कार्यक्रम में एक सिख व्यक्ती के प्रश्न के जवाब में कहा कि, भारत में सिख अपनी पगड़ी पहन सकते हैं या नहीं कड़ा पहन सकते हैं या नहीं इस बात की आज लड़ाई है, तो भारतीय सियासत गरमाई है। कई सिख संस्थानों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत में सिखों की पगड़ी और कड़े सुरक्षित है। किसी ने भी उनके पगड़ी और कड़े पर आक्रमण नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:

मणिपूर हिंसा: दो समूहो के बीच गोलीबारी, महिला की मौत!

धमकियों के चलते ‘मुस्लिम’ मालिक ने बदला ढाबे का ‘हिंदू’ नाम ?

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक अकाउंट से अपनी वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, राहुल गांधी ने आज अमेरिका में सिखों के प्रति बहुत ही नफरत भरी और बद्दी किस्म की शब्दावली का इस्तेमाल किया है, जहां उन्होंने कहा कि भारत में आज इस बात की लड़ाई है कि सिख दस्तार पहन पाएगा या नहीं, सिख कड़ा पहन पाएगा या नहीं। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही राहुल गांधी जी को बताना चाहता हूं यह सपना जकरिया खान, औरंगजेब, अब्दाली से लेकर कांग्रेस तक सब ने पाल थे। हमने इन सपनों को चकनाचूर किया है।  दस्तार को हाथ डालने का सपना कोई नहीं देख सकता और आप अपनी नफरत भरी राजनीति के लिए देश, धर्म और समाज को बांटने के लिए आज आप इस हद तक चले गए हैं की दस्तार सुरक्षित नहीं ऐसा झूठ फैलाने लगे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद सर पर दफ्तर पहनकर सिख गुरुद्वारों में जाते हैं, हमारे भारत में दस्तार का वह सम्मान है।

वहीं सिख समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कड़े और पगड़ी के साथ फोटोज डालकर राहुल गांधी को आयना दिखाने की कोशिश की है।

Exit mobile version