नेशनल हेराल्ड के 12 ठिकानों पर छापेमारी   

नेशनल हेराल्ड के 12 ठिकानों पर छापेमारी   
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड के दिल्ली और कोलकाता के बारह ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में भी छापेमारी की। यहां ईडी सुबह दस बजे से ऑफिस में दाखिल हो गई थी। कहा जा रहा है कि दिल्ली के चौथे मंजिल ऑफिस में भी ईडी कार्रवाई की। यहां नेशनल हेराल्ड की पब्लिकेशन ऑफिस है।
गौरतलब है कि, हाल ही में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। सोनिया गांधी की बीमारी की वजह से कई चरणों में पूछताछ की गई थी। इससे पहले राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई थी। राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं नाराजगी जताई थी और देशभर में आंदोलन किया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी ने भी इस केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था।
वहीं , मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली ऑफिस में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान गार्ड को छोड़कर यहां कोई मौजूद नहीं था। इस कार्रवाई पर कांग्रेस के सांसद उत्तर रेड्डी ने  इस छापे को राजनीतिक प्रेरित बताया।
ये भी पढ़ें

 

PM मोदी ने डीपी में लहराया तिरंगा, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने भी बदली

जब जवाहिरी ने हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान की थी तारीफ 

Exit mobile version