बदल गई राजस्थान की चुनावी तारीख, अब 23 को नहीं 25 को होगी वोटिंग   

23 नवंबर को हजारों शादियां और  देव उठानी एकादशी होने की वजह से इस तारीख को बदलने की मांग की जा रही थी।

बदल गई राजस्थान की चुनावी तारीख, अब 23 को नहीं 25 को होगी वोटिंग   

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि 23 नवंबर के बजाय अब 25 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि, मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 23 नवंबर को हजारों शादियां और  देव उठानी एकादशी होने की वजह से इस तारीख को बदलने की मांग की जा रही थी।

इस संबंध में चुनाव आयोग ने कहा कि को 23 नवंबर की तारीख बदलने के लिए कई राजनीति दलों समेत सामाजिक ने संगठनों ने मांग की थी। मांग को देखते हुए चुनाव तारीख में यह बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 23 तारीख को बड़े पैमाने पर शादियां और कई सामाजिक कार्यक्रम भी हैं। बता दें कि 23 नवंबर को देवोत्थान जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जा सकता है।यही वजह है कि इस दिन लोग बिना मुहूर्त देखे शादी करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार राजस्थान में 50 हजार से अधिक इस दिन शादी होने वाली हैं। यही कारण है कि लोग 23 तारीख को होने वाले मतदान को बदलने की मांग कर रहे हैं। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने तारीख को बदलकर 25 नवंबर को वोटिंग का ऐलान किया है। हालांकि नतीजे की तारीख में कोई फेरबदल नहीं किया गया। चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को ही आएगा।

ये भी पढ़ें 

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सांसदों को टिकट देने पर BJP में उठे विरोध के सुर       

भारत में भी ‘हमास’ जैसा हमला, खालिस्तानी आतंकी वीडियो; बोले, ‘मोदी ही..!’

हरित व्यवसायों में निवेश: भविष्य की ओर एक स्मार्ट कदम  

2024 चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, क्या है प्लान?    

Exit mobile version