राजस्थान के सीकर में PM मोदी ने बताया कांग्रेस का मतलब, जाने क्या कहा…..       

 पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामों का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब लूट की दुकान है और झूठ का बाजार है। 

राजस्थान के सीकर में PM मोदी ने बताया कांग्रेस का मतलब, जाने क्या कहा…..       

पीएम मोदी राजस्थान के सीकर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इस दौरान राज्य सरकार के साथ ही,विपक्ष पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लाल डायरी के बारे में भी बात की। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे लाल डायरी का नाम सुना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामों का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब लूट की दुकान है, और झूठ का बाजार है।

बता दें कि राहुल गांधी को कई बार यह कहते सूना गया है कि वे मोहब्बत बकी दूकान चला रहे है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राहुल गांधी के इसी बयानों पर पलटवार करते हुए,कांग्रेस को लूट की दूकान और झूठ का बाजार बताया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने लाल डायरी के बारे में तो सुना ही होगा। कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का काला चिट्ठा है। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुलते ही अच्छे अच्छे निपट जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाल डायरी का नाम सुनते ही कांग्रेस के नेताओं की बोलती बंद हो गई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गुल होना तय है। उन्होंने कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर कहा कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में पूरा कार्यकाल को खराब कर दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार राजस्थान के लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है ,हम  देश के लोगों को घर बनाकर दे रहेहैं और उन्हें लखपति बना रहा रहे हैं.उन्होंने कहा कि  राजस्थान की सरकार युवा विरोधी है। अगर राज्य को इससे बचना है तो कांग्रेस को हटाना है।  उन्होंने कहा कि राजस्थान में कब कहां कर्फ्यू, पत्थर और गोलियां चल जाएंगे यह कोई नहीं जानता है।

ये भी पढ़ें 

 

इस साल सावन में दो पूर्णिमा, जाने कब है रक्षाबंधन का त्यौहार?     

PM मोदी के सीकर दौरे से पहले PMO और गहलोत में ट्वीट वार, जाने वजह      

काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष “इंडिया” के सांसद, मणिपुर पर रार बरकरार   

Exit mobile version