सतीश पूनियां की ‘प्रतिज्ञा’: BJP के सत्ता में लौटने पर ही शाम को करूंगा भोजन    

सतीश पूनियां की ‘प्रतिज्ञा’: BJP के सत्ता में लौटने पर ही शाम को करूंगा भोजन    

राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को घोषणा की कि जब तक प्रदेश में पार्टी सत्ता में नहीं आ जाती तब तक न माला और न ही साफा पहनेंगे। इसके अलावा यह भी संकल्प लिया कि पार्टी  के सत्ता में आने पर ही शाम का भोजन करेंगे, अन्यथा शाम भोजन नहीं करेंगे। मालूम हो कि राजस्थान में साफा बांधने की पारंपरिक पगड़ी है। जिसे सार्वजनिक कार्यक्रमों सम्मान के तौर पर पहना जाता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने यह ‘प्रतिज्ञा’ अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए लिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं संकल्प लिया है कि 2023 में राजस्थान से कांग्रेस उखाड़ नहीं दें और बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें  तब तक न माला और न ही साफा पहनूंगा।इस साथ ही उन्होंने कहा कि शाम का भोजन भी नहीं करूंगा।

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां उत्तर प्रदेश में चुनावी दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। मालूम हो कि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर अभी से ही आक्रामक हो गई है।

ये भी पढ़ें  

ओवैसी पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, देवबंद का है एक आरोपी!

पंजाब: ED ने CM चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार, आठ घंटे हुई पूछताछ 

Exit mobile version