कांग्रेस पार्ट के नेता और उत्तर कोटा के विधायक शांति धारीवाल अपने विवादित वक्तव्यों और आक्रमक भाषा के लिए हमेशा चर्चा में होते है। इस बार उन्होंने विधानसभा की सभी मर्यादा भांग करते हुए राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष संदीप शर्मा के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया है, जिसके बाद उन्हें आलोचना का समाना करना पड़ रहा है।
राजस्थान की विधानसभा में अर्थसंकल्पीय अधिवेशन के दौरान अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा एक दिन में 65 लोग बोलने वाले है, जिसमें से आप 30 मिनट ले चुके बताते हुए रोकने की कोशिश की। इस बात से आपा खोकर कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सड़कछाप भाषा का इस्तमाल करते हुए अध्यक्ष को धमकी दे दी। शांति धारीवाल ने कहा, “अरे @#$%^ तुम कोटा के हो…कोटा में रहना है या नहीं तुम्हे?”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य के सदन में दुर्व्यवहार कि निंदा की है। उन्होंने लिखा कि यहां धारीवाल धमकी दे रहे हैं कि मैं देख लूंगा, तुम्हें कोटा में रहना है या नहीं, और दिल्ली में उनके नेता संविधान की रक्षा का दिखावा करते हैं। उन्होंने ये सवाल पूछा है, क्या कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी या फिर जयराम रमेश धारीवाल पर टिपण्णी करने से दूर रहेंगे?
इससे पहले भी शांति धारीवाल 2022 में अशोक गहलोत के प्रशासन में कैबिनेट मंत्री थे। इस दौरान बलात्कार का जैसे संगीन मामले पर मजाक उड़ाने के लिए पहले भी जनता का गुस्सा झेल चुकें हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने घोषणा की थी कि मंत्री को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: सायबर पुलिस की सफलता, 30 करोड़ रुपए का गबन को समय रहते रोका गया।