आम आदमी पार्टी से राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सड़क बनते हुईपर राज्यसभा में मुद्दा उपस्थित किया। कुछ दिनों पहले दिल्ली से सड़क पर पानी भरने और करंट लगने से यूपीएससी एस्पिरैंट की मौत भी हुई। अब दिल्ली की सड़कों पर जमने वाला पानी आम आदमी पार्टी की नाक तक पहुंच गया है।
स्वाति मालवाल ने राज्यसभा में पार्टी की प्रचारनीति और निम्न गुणवत्ता के सड़क निर्माण पर तंज कसते हुए कहा, “जब 100 मीटर की सड़क बनती है तब 4 नेता आते है, सब मैंने बनायीं का दावा करते है, प्रचार प्रचार करते है, सड़क निर्माण के बोर्ड पर लड़ाई होती है की किसका नाम लगेगा। जब वो सड़क लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण से जाम हो जाती है, पानी भर जाता है, तो कोई नेता सामने नहीं आता सब गायब हो जाते है। में वहां गई मुझे पीड़ा हुई की अब तक दिल्ली सरकार का कोई मंत्री वहां नहीं गया। दिल्ली सरकार का कोई भी अफसर या चुना गया नेता पीड़ितों से नहीं मिला है। सर हम आपसे न्याय की उम्मीद करते है।”
आपको याद दिला दें, स्वाति मालीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के बीच हाथापाई की ख़बरों के बाद से स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं पर निशाना साधते हुए देखी गई है। स्वाति मालीवाल ने कई बार दिल्ली की पार्टी में तानाशाही और विभव कुमार की बढ़ते प्रभाव के आरोप लगाए है।
यह भी पढ़ें:
पैरिस ओलिंपिक: भारतीय टीम के ओलिंपिक यूनिफॉर्म पर टिपण्णी के बाद सामने आए डिझायनर तरुण ताहलियानी !