माजवादी पार्टी सांसद जया अमिताभ बच्चन और राज्यसभा स्पीकर, माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड के बिच राज्यसभा में तीखी बहस हुई। जया अमिताभ बच्चन स्पीकर एड्रेस करते हुए अपने कलाकार होने की बात पर गर्व दिखा रहीं थी, तो उपराष्ट्रपती धनखड ने उन्हें सदन में डेकोरम में रहकर बात करने की सलाह दी है। इस से पहले भी जया अमिताभ बच्चन सदन में अपने बयानों और हरकतों से चर्चा में रहीं है। इस बार राष्ट्रपती के साथ उनकी बहस के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रहीं है।
जया अमिताभ बच्चन को स्पीकर द्वारा बोलने का मौका मिलते ही उन्होंने स्पीकर पर शाब्दिक हमले से शुरुवात की उन्होंने कहां, ” में जया अमिताभ बच्चन यह बोलना चाहती हूं, में एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं, मगर आपका टोन जो है वो अस्वीकार्य है। हो सकता है आप उपर बैठे हों, पर हम कलीग्ज है।…” जया अमिताभ बच्चन की बात को बीच में टोकते हुए माननीय स्पीकर जगदीप धनकड ने कहा, मान्य है की आप ने काफी सन्मान अर्जित किया है, आप कलाकार हो पर वो डायरेक्टर के लिए मायने रखता है, जबकि सदन में आपको डेकोरम को मानकर ही चलना होगा।
जगदीप धनखड़ ने आगे कहा, की सदन में मौजुद सभी सदस्य सन्मान पात्र है, ऐसी गलतफहमी लेकर सदन में न चलिए की समाज में सिर्फ आप सन्मान के धनी है, हम भी सन्मान के साथ ही यहां आते है। जगदीप धनकड़ द्वारा तर्क के बाद सदन का वीडिओ सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोगों ने जया अमिताभ बच्चन को उपराष्ट्रपती द्वारा सबक सीखाने की बातें शुरू की हैं।
यह भी पढ़ें:
पेरिस ओलंपिक 2024: अपना सर्वश्रेष्ठ न देने से निराश नीरज चोप्रा, बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद बरकरार!