बदल रही विरासत: राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डन अब इस नाम से जाना जाएगा   

केंद्र सरकार ने मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा  

बदल रही विरासत: राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डन अब इस नाम से जाना जाएगा   

केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रपति भवन स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया। आज से इस उद्यान को इसी नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव की थीम्स पर इस उद्यान का नाम अमृत उद्यान रखा गया है।

इस बार दो माह के लिए खुलेगा: गौरतलब है कि इससे पहले भी केंद्र सरकार ने दिल्ली स्थित मुग़ल शासकों के नाम से जानी जाने वाली सड़कों के नाम भी बदल दिए थे। जिसमें औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रख दिया गया था। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अमृत उद्यान 31 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। बता दें कि आम तौर पर राष्ट्रपति भवन का यह उद्यान एक केवल एक माह के लिए खोला जाता था।
किसान और सेना के परिवार भी लेंगे आनंद: इस उद्यान को फरवरी से मार्च तक के लिए खोला जाता था। तब इस उद्यान के सभी फूल खिल चुके होते थे। लेकिन इस बार इसे दो माह के लिए खोला जा रहा है। राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान को इस बार सरकार खास समूहों ,किसानों और विकलांगों के लिए भी खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए तारीख भी निर्धारित की गई है। जिसमें 28 मार्च को यह गार्डन केवल किसानों के लिए खुला रहेगा। जबकि 29 मार्च को दिव्यांगों के लिए खोला जाएगा। इसी तरह 30 मार्च को पुलिस ,सुरक्षा बल और सेना के जवानों के परिवार भी उद्यान का आनंद ले सकते हैं।
5 हजार से ज्यादा मौसमी फूलों की प्रजातियां: बता दें कि इस उद्यान को देखने के लिये हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। उद्यान में 138 तरह के गुलाब हैं। लगभग 5 हजार से ज्यादा मौसमी फूलों की प्रजातियां है। इसके अलावा 10 हजार से अधिक ट्यूलिप बल्ब और 70 से ज्यादा फूलों की प्रजातियां हैं। इस उद्यान को देश के पहले  राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने आम जनता के लिए खुलवाया था।तब से इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाता रहा है। यह उद्यान 15 एकड़ में फैला हुआ है। बताते चले कि इस गार्डन और राष्ट्रपति भवन को अंग्रेजी वास्तुकार सर एडवर्ड लुटियन्स  ने डिजाइन किया था।
पौधों के पास लगाए जाएंगे क्यूआर कोड: राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि उद्यान में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी पौधों के पास क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिदिन 20 प्रोफेशनल गाइड भी तैनात किये जाएंगे। ये गाइड उद्यान में आने वाले लोगों को फूलों और पौधों के बारे में सभी जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें 

​पाक​​​: ​”​अल्लाह की ज़िम्मेदारी”​, “​वित्त मंत्री इशाक​ का तर्क! कहा, “अगर अल्लाह…!”

अडाणी ग्रुप के शेयर्स गिरने से एलआईसी और एसबीआई को भारी नुकसान!

वंचित से गठबंधन को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान

Exit mobile version