संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को वीर सावरकर को देशभक्ति के लिए याद करते हुए देशवासियों से कहा कि अब राष्ट्र के लिए जीने का समय है।
इस पर शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “सरसंघचालक बार-बार देशवासियों को ‘राष्ट्र सर्वप्रथम’ की याद दिलाते हैं।
इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी हमेशा धमकाती रहती हैं। उनकी धमकी के कारण कई बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) आत्महत्या कर रहे हैं। ममता बनर्जी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अभी तक तकरीबन 58 लाख फर्जी मतदाताओं को सूची से हटाया जा चुका है। फाइनल सूची में लगभग इतने और फर्जी मतदाताओं के नाम हटेंगे। इसी से ममता बनर्जी डरी हुई हैं और दूसरों को भी डरा रही हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के लोग जागरुक हैं। सत्तापक्ष की तरफ से भ्रमित करने के बावजूद लोगों ने फॉर्म जमा किए हैं।”
संसद परिसर में कथित तौर पर टीएमसी सांसद के ‘ई-सिगरेट’ पीने वाले विवाद पर दिलीप घोष ने कहा, “ये तृणमूल की संस्कृति है। संवैधानिक पदों पर रहे लोगों का अपमान करना, हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का सम्मान न करना, कानून के खिलाफ काम करना।
रूस-यूक्रेन युद्ध तुलना शीतयुद्ध जीत से, ट्रंप ने मिरेकल आइस!



