UCC पर RSS नेता का बयान, कहा लागू होने से कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा

20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में यूसीसी बिल पेश किया जा सकता है!

UCC पर RSS नेता का बयान, कहा लागू होने से कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया था। तब से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अलग ही तरह का सियासी बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां यूसीसी को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में यूसीसी बिल पेश किया जा सकता है।

वहीं इस बीच आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने यूसीसी को लेकर कहा, ”यूसीसी घोषित करेगा कि कोई काफिर नहीं है सब बिलीवर हैं। इस कानून के लागू होने के बाद कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा।” उन्होंने कहा, ”इस कानून का मतलब है, हम एक वतन, एक नागरिक हैं। यह कानून औरतों के ऊपर होने वाली जुल्मों को खत्म करता है। इस कानून से किसी भी धर्म और जाति में औरतों पर  जुल्म नहीं हो सकेगा।”

यूसीसी को लेकर इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि मौलवी-मौलाना, मुसलमानों को भड़काना बंद करें। मुसलमान उनके भड़कावे में नहीं आएंगे। उन्होंने यूसीसी कानून की वकालत करते हुए इसे महिलाओं के अधिकारों को मजबूत करने वाला बताया। आरएसएस नेता ने कहा कि यूसीसी कानून सभी धर्मों की महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को खत्म कर देगा।

ये भी देखें 

तेलंगाना के गजवेल शहर में व्यक्ति ने की शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ बदसलूकी

SCO: PM मोदी ने पुतिन और जिनपिंग के सामने पाक को लताड़ा, यह है वजह  

सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने लगाई आग  

‘Oh My God 2’ का नया पोस्टर रिलीज, महादेव के रूप में नजर आएंगे अक्षय कुमार

Exit mobile version