भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “धर्म के नाम पर भूमाफियाओं को बचाना और उन्हें शक्तिशाली बनाने का काम करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भू माफियाओं की लूट, खसूट, भाई-भतीजावाद और कब्जे की राजनीति से गरीबों का भारी नुकसान हुआ है। भूमाफियाओं को कानूनी संरक्षण देना देश के लिए बहुत घातक है। ऐसी योजनाओं पर काम करने वाले लोग भूमाफियाओं का साथ और गरीबों को धक्का दे रहे हैं।”
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत त्रिस्तरीय भाषा प्रणाली और हिंदी का विरोध कर रहे डीएमके को लेकर तरुण चुघ ने कहा, “नई शिक्षा नीति में मातृभाषा का सम्मान और उसी वचनबद्धता और मान्यता पर बल दिया गया है। पर डीएमके के स्टालिन परिवार के भ्रष्टाचार, लूट-खसूट, वंशवादी राजनीति से तमिलनाडु की जनता में आक्रोश उत्पन्न हुआ है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर कराने की अनुमति देने के फैसले का तरुण चुघ ने स्वागत किया।
दांडी यात्रा की विरासत को पीएम मोदी ने किया था पुनर्जीवित, ‘मोदी स्टोरी’ ने बताई कहानी!