सैफई ग्राम पंचायत :मुलायम समर्थित प्रत्याशी जीता, जानिए ये सीट क्यों थी हाई प्रोफ़ाइल ?    

सैफई ग्राम पंचायत :मुलायम समर्थित प्रत्याशी जीता, जानिए ये सीट क्यों थी हाई प्रोफ़ाइल ?    

इटावा। सैफई ग्राम पंचायत प्रधान पद का रिजल्ट घोषित हो गया है। यहां 1971 से मुलायम सिंह यादव के मित्र दर्शन सिंह निर्विरोध प्रधान चुने जाते थे। दर्शन सिंह की मौत के बाद इस चुनाव में सैफई की सीट आरक्षित हो गई थी। लेकिन इस बार मुलायम सिंह समर्थित रामफल के विरुद्ध महिला प्रत्याशी विनीता देवी ने पर्चा भर मुकाबला रोचक बना दिया था. बता दें कि सपा परिवार के करीबी रामफल बाल्मीकि 3877 वोट से जित दर्ज की। रामफल की विरोधी कुमारी विनीता को मात्र 15 वोट मिले। रामफल को मुलायम परिवार का समर्थन था और इस परिवार ने ही उनको मैदान में उतारा था। सैफई में पंचायत चुनाव में ऐसा पहला अवसर है जब सपा परिवार के समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध किसी अन्य ने पर्चा भरा था. जिसके बाद मुलायम सिंह यादव के करीबी रामफल बाल्मीकि को सपा परिवार की तरफ से सैफई प्रधान पद का पर्चा भरवाया गया था। जबकि उनके खिलाफ विनीता देवी खड़ी थीं.

Exit mobile version