बढ़ा टकराव: सलमान खुर्शीद ने आजाद की गंभीरता पर उठाया सवाल 

कहा-  इस पर गंभीर विचार नहीं किया होगा

बढ़ा टकराव: सलमान खुर्शीद ने आजाद की गंभीरता पर उठाया सवाल 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और गुलाब नबी आजाद आमने-सामने आ गए हैं। अयोध्या फैसले पर सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक में एक चैप्टर में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की है। जिसके बाद बीजेपी ने खुर्शीद को घेरा, तो सलमान को अपनों ने भी लताड़ लगाई। आजाद के बयान के बाद खुर्शीद ने कहा है कि उनके बयान कुछ नहीं कहना है। उन्होंने आजाद की गंभीरता पर ही अंगुली उठा दी, उन्होंने कहा, “मैं उनसे (आजाद) से किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने यह सब एक आकस्मिक क्षण में कहा होगा और इस पर कोई गंभीर विचार नहीं किया होगा। …”

बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने खुर्शीद की पुस्तक पर एक ट्वीट में कहा है कि, ‘‘हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिली-जुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।’’ गुलाम नबी आजाद के बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि, “ये उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया लग सकता है, लेकिन यह मुझे बिल्कुल भी बढ़ाया-चढ़ाया नहीं लगता।”

खुर्शीद ने आगे कहा, “मैं उनसे (आजाद) से किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने यह सब एक आकस्मिक क्षण में कहा होगा और इस पर कोई गंभीर विचार नहीं किया होगा। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो हम उनकी कही बात का सम्मान करते हैं। वे एक वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन इससे मेरी सोच नहीं बदलेगी।”

ये भी पढ़ें  

आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना पर खुर्शीद को अपनों ने लगाई लताड़  

काशी से होगा चुनावी ‘शंखनाद, अमित शाह कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से की

वही, इधर, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिन्दुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुनती रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब शीर्ष नेताओं के इशारे पर हो रहा है। कांग्रेस नेता बार-बार हिन्दुओं को अपमानित करने वाले बयान देते रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द कांग्रेस द्वारा ही निजात किया गया है। इधर, गुरुवार को दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
Exit mobile version