दलित वोटरों पर अखिलेश का डोरा? कांशीराम को लेकर करने जा रहे ये काम        

अखिलेश यादव अनुसूचित जाति के वोटरों को अपने पाले में करने में लगे हुए। अखिलेश यादव रायबरेली के ऊंचाहार में एक स्कूल में कांशीराम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 

दलित वोटरों पर अखिलेश का डोरा? कांशीराम को लेकर करने जा रहे ये काम        

एक ओर जहां यूपी में मायावती पूरी तरह से सिमट गई है। वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी संस्थापक रहे कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण आज यानी सोमवार को करेंगे। माना जा रहा है कि इसके पीछे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव दलित समाज को लुभाने और उनमें पैठ बनाने की कोशिश में हैं।

दरअसल, समाजवादी पार्टी में इस समय अम्बेडकरवादियों की कतार लगी हुई है। कांशीराम और आम्बेडकरवादी विचारधारा को मानने वाले बड़ी संख्या में नेता समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ गए हैं। इसी का नतीजा है कि अब अखिलेश यादव अनुसूचित जाति के वोटरों को अपने पाले में करने में लगे हुए। इसी मद्देनजर अखिलेश यादव रायबरेली के ऊंचाहार में एक स्कूल में कांशीराम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने पहले बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेताओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जिसमें राम अचल राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य ,अवधेश प्रसाद और केके गौतम इस समय सपा के बड़े चेहरों में शामिल है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि अखिलेश अब बहुजन समाज पार्टी के कोर वोट में सेंध लगाने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि,वर्तमान में  बहुजन  समाज पार्टी कमजोर हुई है। जिसका फ़ायदा अखिलेश यादव उठाने में लगे हुए है।

पिछले दिनों अखिलेश यादव ने बाबा साहब वाहिनी का गठन किया है। माना जा रहा है कि अखिलेश अम्बेडकरवादियों को इस संगठन से जोड़ कर सियासी गलियारे को मजबूती देने की कोशिश है। अखिलेश के इस कदम से मायावती को बड़ा झटका माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें             

Defamation Case: सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल

सावरकर गौरव यात्रा: मुख्यमंत्री सहित आशीष शेलार ने माविया पर किया हमला !

राहुल के सावरकर वाले बयान पर विवाद के बाद NCP प्रमुख ने रखी अपनी राय

Exit mobile version