25 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमन्यूज़ अपडेटरेणुका चौधरी ने बाहर तो राहुल गांधी ने अंदर किया सदन का...

रेणुका चौधरी ने बाहर तो राहुल गांधी ने अंदर किया सदन का अपमान: संबित पात्रा

कांग्रेस के दुख की कल्पना कीजिए। कांग्रेस की एक सांसद संसद के अंदर बैठे अपने ही साथियों के लिए ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। यहां तक ​​कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पहले तो हैरानी जताई कि संसद में कुत्तों को आने की इजाजत नहीं है।

Google News Follow

Related

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार (2 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते, कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी को करारा जवाब दिया है। साथ ही संबित पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने सदन की गरिमा को भंग करने की कोशिश की है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आप देख रहे हैं कि कल से आज तक का सफर किस प्रकार का रहा है। कुछ देर पूर्व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि बैठक होगी, सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिस प्रकार से संसद के सदस्यों को और सांसद की बिल्डिंग के अंदर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सर्वोच्च नेता ने अपने बयान से बहुत अपमानित किया है।”

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च मंदिर होता है। उसकी अपनी एक गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा होती है। संसद के अंदर चाहे वो सांसद हो या सफाई कर्मचारी हो, सभी की प्रतिष्ठा होती है, क्योंकि हम सब किसी न किसी तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं। उस मंदिर की सफाई में अर्थात लोकतंत्र को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में लगे हैं। रेणुका चौधरी खुद एक सम्मानित सांसद हैं। वो अपना कुत्ता लेकर आई थीं। जब मीडिया ने उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘वो काटता नहीं है। काटने वाले अंदर बैठकर सरकार चला रहे हैं।’ ये सदन की गरिमा को भंग करने का प्रयास है।”

भाजपा नेता ने कहा, “कांग्रेस के दुख की कल्पना कीजिए। कांग्रेस की एक सांसद संसद के अंदर बैठे अपने ही साथियों के लिए ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। यहां तक ​​कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पहले तो हैरानी जताई कि संसद में कुत्तों को आने की इजाजत नहीं है। बाद में उन्होंने और आगे बढ़कर सदन की ओर इशारा करते हुए बेइज्जती से कहा कि कुत्तों को अंदर आने की इजाजत है। इससे वह सरकार की बेइज्जती नहीं कर रहे हैं। वह अपनी ही पार्टी के सदस्यों की बेइज्जती कर रहे हैं जो सांसद के अंदर बैठे हैं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी और राहुल गांधी दोनों के बयानों से संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्हें याद रखना चाहिए कि सांसद होने के साथ क्या जिम्मेदारी आती है। जिस प्रकार रेणुका चौधरी ने विवेकहीनता के साथ जवाब दिया कि “असली डसने और काटने वाले पार्लियामेंट में बैठे हैं, सरकार चलाते हैं,” मैं उन शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा, लेकिन मुझे दुख होता है कि कांग्रेस की हताशा का स्तर ये हो सकता है कि उनके सांसद इस प्रकार की भाषा का प्रयोग संसद में बैठे अपने साथियों के लिए कर सकते हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि आज दूसरा विषय ‘संचार साथी’ का है। हम इस पर भी जानकारी देंगे कि कैसे ये जनता के लिए फायदेमंद है। जो दुष्प्रचार के साथी हैं, वो संचार साथी को समझ नहीं पाएंगे। इसलिए उन दुष्प्रचार के साथियों को हम तथ्य बताएंगे, वो फिर भी समझ नहीं पाएंगे। मगर जनता-जनार्दन तक तथ्य पहुंचाना हमारा काम है।

पात्रा ने कहा कि संचार साथी के बारे में बहुत सारी गलत जानकारी है, इसलिए भ्रम खत्म करने के लिए मैं जानकारी के साथ बताना चाहता हूं। संचार साथी के साथ सरकार का आप पर जासूसी करने का कोई इरादा नहीं है। संचार साथी आपके मैसेज नहीं पढ़ सकता या आपकी कॉल नहीं सुन सकता। यह आपकी निजी जानकारी तक नहीं पहुंच सकता। संचार साथी का एकमात्र मकसद सिक्योरिटी देना, फ्रॉड खत्म करना, चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना और यह पक्का करना है कि वे अपने सही यूजर्स को वापस मिल सकें।

उन्होंने कहा कि संचार साथी फ्रॉड कॉल और स्पैम नंबर की भी पहचान करता है। आप संचार साथी के ज़रिए स्पैम और गलत लिंक की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसका मकसद मोबाइल यूजर्स को फ्रॉड से बचाना है। मोबाइल फोन में आईएमईआई नकल बनाने के मामले बढ़े हैं। संचार साथी इसे रोकने में मदद करता है और खोए या चोरी हुए मोबाइल डिवाइस को वापस पाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें:

खैबर पख्तूनख्वा में TTP का घातक हमला: पाकिस्तानी जिला अफसर और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच की मौत

ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के बाद भारत चाहता है इसका और उन्नत हथियार !

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नया रिकॉर्ड; इन्वेस्टर अकाउंट्स की संख्या 24 करोड़ के पार

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,708फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें