नई दिल्ली। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए व्यापक रणनीति बनाई है।रणनीति के तहत गृहमंत्री तीन से चार माह के अंतराल में शाह प्रदेश का दौरा करेंगे।वहीं फ़िलहाल जमीनी कार्यकर्ताओं और जिला के पदाधिकारियों से सामूहिक चर्चा की खबर है। इसके अलावा गृह मंत्री अगले महीने से उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं।बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के शीर्ष नेताओं लगातार बैठक ही है और इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिन पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें शाह की मुख्य भूमिका उत्तर प्रदेश में होगी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी शाह ने पूरे राज्य की खाक छानी थी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी शाह राज्य के अलग-अलग हिस्से का दौरा करेंगे। प्रवास के दौरान शाह राज्य के बड़े शहरों में डेरा डालेंगे। जिस शहर में होंगे, उसके आसपास के चार से छह जिलों के कार्यकर्ताओं को एक जगह बुलाया जाएगा। फिर शाह इन जिलों के जमीनी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के अलग-अलग समूह के साथ व्यक्तिगत चर्चा करेंगे। शाह इस दौरान एक-एक सीट का का ब्योरा लेंगे। बीते विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में स्थानीय सांसदों के प्रति नाराजगी थी। इसके बाद अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया कर उनकी नाराजगी दूर की थी।इस बार भी अमित शाह उसी फार्मूले पर काम कर रहे हैं।