टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा उपचुनाव का बनाया उम्मीदवार
Team News Danka
Updated: Sun 13th March 2022, 03:24 PM
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कभी बीजेपी नेता रहे बाबुल सुप्रियो आसनसोल से सांसद थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अब बाबुल सुप्रियो विधानसभा का और शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। इस संबंध की जानकारी ममता बनर्जी ने खुद एक ट्वीट कर दी। बताते चलें कि मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो मंत्रिमंडल विस्तार दौरान बाहर हो गए थे और बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर ली थी।
टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।” पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने के लिए टीएमसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है। ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी-मानुष!”
बता दें कि, 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जबकि वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी। मालूम हो अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा 2019 में पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे। इसके बाद उन्होंने बिहार विधानसभा में अपने बेटे को कांग्रेस के टिकट पर चनाव लड़ाया था लेकिन यहां भी हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद शत्रुघन सिन्हा टीएमसी का दामन थाम लिया था। अब उन्हें टीएमसी ने आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।