अब शिंदे सरकार 4 जुलाई को सदन में करेगी शक्ति परीक्षण का सामना 

अब शिंदे सरकार 4 जुलाई को सदन में करेगी शक्ति परीक्षण का सामना 
 महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार चार जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। आवश्यकता पड़ने पर इस पद के लिये तीन जुलाई को चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है।

कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था। विधानभवन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार जुलाई को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके पहले विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 2 व 3 जुलाई को बुलाया गया था पर हैदराबाद में होेने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की वजह से यह फेरबदल हुआ है।

ये भी पढ़ें

संभाजी नगर के खिलाफ सड़क पर उतरे तो मनसे देगी मुंहतोड़ जवाब

साढ़े तीन सौ रुपये घूस का मुकदमा 24 साल चला

Exit mobile version