शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता विधायक दीपक केसकर ने दावा किया है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार में देरी नहीं होगी और आगामी रविवार तक मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख का एलान कर देंगे। उन्होंने विपक्ष के नेता अजित पवार के उस दावे को गलत बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के नाते विस्तार नहीं हो रहा है। बता दें कि बीते 30 जून को शिंदे ने सीएम और फडणवीस ने डीसीएम के तौर पर शपथ ली थी। तब से मंत्रिमंडल में केवल दो लोग हैं। इस लिए बार-बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है। विपक्ष भी इसको लेकर निशाना साध रहा है।
केसरकर ने कहा कि शिवसेना के दोनों गुटों के विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होगी। यह सुनवाई खत्म होने के बाद मैं मीडिया के सामने राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में अपना पक्ष रखूंगा। इससे शिवसैनिकों के मन में पैदा हुआ भ्रम दूर हो जाएगा। मुझे विश्वास कि मेरी भूमिका सामने आने के बाद राज्य में गरमाई हुई राजनीति शांत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें