शिवसेना MP की उद्धव से मांग, भाजपा की राष्ट्रपति उम्मीदवार का करें समर्थन

शिवसेना MP की उद्धव से मांग, भाजपा की राष्ट्रपति उम्मीदवार का करें समर्थन

शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद अब पार्टी के सांसदों में भी विद्रोह की चिंनगारी सुलग रही है। मुंबई से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर यूपीए के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिंहा की बजाय एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की मांग की है। उद्धव को लिखे पत्र में शेवाले ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने आदिवासी समाज की सक्षम महिला मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। राजनीति में आने से पहले मुर्मू शिक्षिका रही हैं। उन्होंने आदिवासी समाज के लिए काम किया है।

इस लिए मुर्मू के योगदान को देखते हुए शिवसेना को उनका समर्थन करना चाहिए। इसके लिए आप को शिवसेना के सभी सांसदों को ऐसा निर्देश देना चाहिए। शिवसेना फिलहाल कांग्रेस-राकांपा के साथ है। राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई ने भाग लिया था। इसके पहले यवतमाल की शिवसेना सांसद भावना गवली ने भी उद्धव को पत्र लिख कर कहा था कि शिवसेना को कांग्रेस-राकांपा का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ सरकार बनानी चाहिए।

ये भी पढ़ें 

बजरंग दल के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के खिलाफ मोर्चा

व्हिप उल्लंघन : आदित्य को छोड़ शिवसेना के 14 विधायकों को नोटिस

Exit mobile version