सरकार बचाने शिवसेना का फिर यू-टर्न

बगैर कांग्रेस मोर्चा नहीं: संजय राऊत

सरकार बचाने शिवसेना का फिर यू-टर्न

file photo

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे के वक्त उनके स्वागत में खड़ी शिवसेना ने कांग्रेस की नाराजगी के बाद यू टर्न ले लिया है। शिवसेना प्रवक्ता सांसद संजय राऊत ने शनिवार को कहा कि  कई मोर्चे बनने से भाजपा को ही लाभ होगा। कांग्रेस के बैगर भाजपा के खिलाफ कोई मोर्चा नहीं बन पाएगा। हालांकि राऊत ने इस दौरान ममता के उस बयान का समर्थन भी किया जिसमें ममता ने कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए कहाँ है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि फिलहाल भाजपा को ममता बनर्जी ने ही जोरदार टक्कर दी है। हम उनका सम्मान करते हैं।

सामना में ममता पर निशाना
अभी तक ममता बनर्जी के तारीफों के पुल बांधने वाली शिवसेना ने अपनी सरकार पर खतरा देख पाला बदल लिया है। पार्टी के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने ममता बनर्जी पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते कहा है कि यूपीए ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है। पार्टी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी तारीफ की है। मुखपत्र की संपादकीय में लिखा गया है कि कांग्रेस को खत्म समझना सही नहीं होगा।
यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि जिन्होंने पार्टी से सबकुछ हासिल किया आज वे ही पार्टी के खिलाफ खड़े हैं। लोकसभा में कांग्रेस के 100 सीट से ऊपर जाए बैगर गेम चेंज नहीं होगा। पार्टी ने कहा कि यूपीए के अलावा कोई और मोर्चा खड़ा करने से भाजपा को लाभ होगा। सवाल यह है कि यूपीए का नेतृत्व कौन करेगा। जिसे कॉग्रेस का नेतृत्व स्वीकार नहीं वह हाथ ऊपर करे। यूपीए को लेकर सोनिया गांधी-राहुल गांधी के सामने आकर सवाल करें।

ये भी पढ़ें
 

कांग्रेस को फिर याद आया विधानसभा अध्यक्ष पद

‘कोई यूपीए नहीं’ को लेकर कांग्रेस और टीएमसी में सिर फुटव्वल 

Exit mobile version