चढ़ा यूपी का पारा: ‘चाचा शिवपाल’ ने PM मोदी- CM योगी को किया फॉलो     

चढ़ा यूपी का पारा: ‘चाचा शिवपाल’ ने PM मोदी- CM योगी को किया फॉलो     

यूपी में आने वाले समय सियासी गलियारे में बदलाव देखने को मिलने वाला है। मुलायम कुनबे में मची हलचल अब अंजाम तक पहुंचने वाला है। हालांकि अभी इसके लिए इंतजार करना होगा। लेकिन, इसकी शुरुआत हो चुकी है।अब शिवपाल यादव सीएम योगी से मुलाकात के बाद से आगे बाद चुके हैं। शिवपाल यादव साधे हुए कदम बड़ा रहे हैं। ताकि यूपी की राजनीति में लंबी पारी खेली जाए। शिवपाल यादव खुद से ज्यादा अपने बेटे को लेकर फ़िक्रमंद हैं।

शिवपाल यादव सीएम से मुलाकात के बाद अब ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को फॉलो करना शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं। इतना ही नहीं, शिवपाल यादव ने खुद को बीजेपी के हिसाब से चलना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव आयोध्या जाने वाले हैं और यह शुभ कार्य नवरात्र में ही करने वाले हैं।

इस समय, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव का छत्तीस का आंकड़ा है। छह साल पहले शुरू हुई वर्चस्व की शिवपाल यादव लड़ाई के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी प्रगतिशील सबना ली थी। हालांकि, शिवपाल यादव को वह कामयाबी नहीं मिली जिसकी उन्होंने मंशा पाल रखी थी। इसके बाद 2022 में एक बार फिर शिवपाल यादव मुलायम सिंह के कहने पर समाजवादी पार्टी मेंके चुनाव चिन्ह पर चुनाव लगा था। लेकिन, घर वापसी पर उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके बाद वह नाराज हो गए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी तभी से कयासों का बाजार गर्म है कि शिवपाल यादव बीजेपी का दामन थामेंगे।

ये भी पढ़ें 
 ,

नवरात्र विशेष: पीतांबरा देवी की पूजा कर चुके हैं नेहरू अटल, जाने वजह   

तमिलनाडु में वैन के बिजली के खंभे से टकराई, 7 लोगों की मौत, 10 घायल  

Exit mobile version