राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार को कांग्रेस के एक नेता द्वारा ‘मै लड़की हूँ , लड़ सकती हूं’ के तहत मैराथन आयोजित किया गया था। लेकिन अव्यवस्था के होने के कारण यहां मैराथन के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, और कई महिलाएं और छात्राएं घायल भी हो गई। इस मैराथन को आयोजित करने वाली कांग्रेस की नेता और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया आरोन ने इसकी तुलना वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे से की। उन्होंने कहा कि जब वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच सकती है तो इस घटना का खुलासा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मानव स्वभाव है।
Congress marathon causes stampede-like situation in UP's Bareilly.#CongressMarathon #Stampede #Congress #Marathon #UP #Masks #covid #uttarpradesh #bareilly#WeekendCurfew pic.twitter.com/gNeIKo2YnD
— Das Vanthala (@DasVanthala) January 4, 2022
ये भी पढ़ें