हिमाचल प्रदेश में भले कांग्रेस जीत दर्ज कर ली है। लेकिन उससे बड़ी चुनौती यह है कि राज्य का सीएम कौन बनेगा ? इस बीच प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा और उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ओबेरॉय सेसिल होटल में बैठक की। जहां हिमाचल प्रदेश के सीएम पर चर्चा की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा और राज्य की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद थी।
बैठक के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। हर कोई हमारे साथ है आज शाम हम लोग बैठकर सीएम के नाम को तय कर लेंगे। बताया जा रहा है कि होटल के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्हें मुख़्यमंत्री बनाने की मांग की। इस दौरान प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने भूपेश बघेल का काफिला भी रोक रखा था और नारेबाजी की। इतना ही नहीं बघेल के सुरक्षा कर्मियों को उन्हें होटल तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि शाम को एक बार फिर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम पर कोई फैसला हो सकता है। अभी फिलहाल हिमाचल प्रदेश में सीएम के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सीएम के लिए कांग्रेस कई नेता दावेदार हैं। जिसकी वजह से कोई आम सहमति नहीं बन पा रही है।
ये भी पढ़ें
कानपुर को करोड़ों रुपये की देंगे सौगात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रामपुर से आजम खान पूरी तरह साफ़? BJP उम्मीदवार आकाश सक्सेना जीते