पंजाब के किसानों से हमदर्दी, पर कांग्रेस शासित कर्नाटक में 1,185 किसानों की आत्महत्या पर चुप्पी!

रिपोर्ट के अनुसार पिछले पंधरा दिन से कर्नाटक में औसतन दो किसान आत्महत्या कर रहें है। ऐसे में केवल केंद्र सरकार का विरोध करनेवाले किसान ही कांग्रेस के लिए मायने रखते है, कर्नाटक के नहीं ऐसे तीखी आलोचना कर्नाटक के लोगों ने शुरू कर दी है। 

पंजाब के किसानों से हमदर्दी, पर कांग्रेस शासित कर्नाटक में 1,185 किसानों की आत्महत्या पर चुप्पी!

Sympathy with the farmers of Punjab, but silence on the suicide of 1,185 farmers in Congress ruled Karnataka

पंजाब की शम्भू बॉर्डर पर रोके गए पंजाब के किसान आंदोलक विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिले। किसान आंदोलकों की मांग है की देश में किसानों को उनके उत्पाद के लिए एमएसपी की गारंटी देनेवाला कानून होना चाहिए। इसी सन्दर्भ में किसान आंदोलकों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की और आंदोलकों को एमएसपी के लिए आवाज़ उठाने का वादा भी किया। आपको बता दें, इस साल के चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी एमएसपी का उल्लेख था। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर इंडी गठबंधन के सभी दलों एक साथ लेकर सरकार पर दबाव बनाने की बात की है।

यह भी पढ़ें:

15 अगस्त से देश भर में ट्रैक्टर रैली, किसानों का तीन नए अपराधिक कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन !

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक की नै रेवेन्यु रपोर्ट के अनुसार कांग्रेस शासित कर्नाटक में पिछले 15 महीनों में 1,182 किसानों ने कर्ज, सूखे और फसल के नुकसान के कारण।  रिपोर्ट के अनुसार पिछले पंधरा दिन से कर्नाटक में औसतन दो किसान आत्महत्या कर रहें है। ऐसे में केवल केंद्र सरकार का विरोध करनेवाले किसान ही कांग्रेस के लिए मायने रखते है, कर्नाटक के नहीं ऐसे तीखी आलोचना कर्नाटक के लोगों ने शुरू कर दी है।

वहीं कर्नाटक के कृषिमंत्री चालुवरया स्वामी का कहना है, मैंने अभी रिपोर्ट देखी नहीं है, अभी देखूंगा, लेकिन आत्महत्या करनेवालों किसानों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले काफी कमी आयी है। पिछले साल का सूखा 100 साल की तुलना में बहुत ज्यादा था। साथ ही केंद्र सरकार हमारी मदद नहीं कर रही है। किसानों खुदकुशी के कई कारण भी है। हमारी कोशिश है की कर्नाटक में आत्महत्या न हों।

वहीं राहुल गांधी की किसानों के साथ मुलाकात के बाद आलोचकों ने कर्नाटक के किसानों की आत्महत्या पर कोई हमदर्दी न जताने के लिए कांग्रेस को घेर लिया है। ऐसे में केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय करने की तोहमतें लगाने वाली मीडिया भी विषय पर चुप्पी साधे हुए दिखती है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत!

Exit mobile version