विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर आरएसएस के इशारों पर चलने का गंभीर आरोप लगाया है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार को ‘भूंजा पार्टी’ की सरकार बताया और सीधे तौर पर कहा कि बिहार में सरकार नहीं, बल्कि आरएसएस की नीतियों का शासन चल रहा है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पूरी तरह से भाजपा और आरएसएस के दबाव में हैं। उन्होंने कहा,”आरएसएस की ही नीतियों और निर्णयों पर नीतीश सरकार चल रही है। खुद नीतीश सरकार के मंत्री ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।” तेजस्वी ने दावा किया कि अब तो सीएम ऑफिस में भी आरएसएस कोटा से अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है। उन्होंने तीखा सवाल उठाते हुए कहा,”मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि और कौन-कौन लोग आरएसएस कोटा से हैं।”
तेजस्वी ने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर ‘परिवार को सेट करने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,”संजय झा ने अपने बच्चों को फिक्स कर दिया, अशोक चौधरी ने अपने बच्चों को, दीपक कुमार ने अपनी पत्नी को। वहीं, निशांत कुमार राजनीति में आना चाहते हैं लेकिन भूंजा पार्टी वाले उन्हें साजिश के तहत रोक रहे हैं।”
तेजस्वी ने दावा किया कि इन नेताओं ने सत्ता में रहकर अपने रिश्तेदारों और जमाइयों को लाभ पहुंचाया है और निशांत कुमार को साजिशन बाहर रखा जा रहा है। “इन्हें ईश्वरीय वरदान मिल गया है, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और इनका इस्तेमाल हो रहा है।”तेजस्वी ने वादा किया कि वह इन सभी ‘भूंजा पार्टी’ नेताओं का ‘चिट्ठा’ जनता के सामने रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा,”प्रधानमंत्री रोजगार देने, गरीबी मिटाने या पलायन रोकने नहीं आ रहे हैं। न ही वे पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई की बात करने आ रहे हैं। वे तो सिर्फ ठगने और लंबा-चौड़ा भाषण देने आ रहे हैं। लालू यादव और हमें गालियां देने आ रहे हैं।”
तेजस्वी यादव के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब बिहार में राजनीतिक समीकरण फिर से करवट ले रहे हैं। उन्होंने आरएसएस, नीतीश सरकार और भाजपा के गठजोड़ को सवालों के घेरे में लाते हुए यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जेडीयू और बीजेपी खेमे से इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया आती है।
यह भी पढ़ें:
चुनाव 2025 : चिराग के 243 सीटों के एलान पर BJP का किनारा, JDU ने झाड़ा पल्ला!
महाराष्ट्र : धर्मांतरण पर भड़काऊ बयान, BJP विधायक ने दी 11 लाख की घोषणा!



