सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर के मुद्दे पर अब 7 अक्टूबर को सुनवाई होगी। वहीं भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। दीपांकर भट्टाचार्य ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “अभी एसआईआर मामले का आखिरी दौर चल रहा है।
कुछ मामलों में चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट के चलते पीछे हटना पड़ा है, लेकिन जिस तरीके से पूरे बिहार में नाम काटने की तैयारी चल रही है, इसमें भाजपा का पूरा तंत्र लगा हुआ है।”
उन्होंने कहा कि हम लोगों को पता चला है कि आरा के विधायक हैं, वह अपने इलाके के वोटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए चुनाव आयोग को पूरी निष्ठा से इसकी जानकारी सभी को देनी चाहिए और जितनी भी शिकायतें आई हैं, उन सबको सबके सामने जारी करना चाहिए।
भट्टाचार्य ने कहा कि हम लोगों ने वोट चोरी को तो पकड़ लिया है, लेकिन वोट चोरी की साजिश अभी भी जारी है। हम लोगों के आंदोलन की वजह से ही वोट चोरी रुक सकती है। उन्होंने प्रशासन के पास आई आपत्तियों को जल्द साझा करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि आरा में अभी भी बाहर के आवेदन पर काम चल रहा है। हम लोगों को तो कई सूचना ऐसी मिली है कि नाम काटने के लिए आवेदन तो आ गए हैं, लेकिन किसने आवेदन किया है इसकी जानकारी ही नहीं हो पा रही है। फर्जी आवेदन के नाम पर लोगों का नाम सूची से हटाया जा रहा है।
तेजस्वी यादव की यात्रा पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जो यात्रा हम लोगों ने निकाले थे, वह बिहार की परिक्रमा थी। इस दौरान हम लोगों से कुछ जिले छूट गए थे, जिसकी वजह से फिर यात्रा निकाली जा रही है।
अगर आवश्यकता पड़ी तो हर पार्टी अपनी अलग-अलग यात्रा भी निकाल सकती है। वहीं सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका फैसला होगा, हम लोगों की बात चल रही है। सबके लिए सामान्य जनक फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
अर्जन सिंह ने कहा ‘एक घंटा दो’, और बदल गया इतिहास!