23 C
Mumbai
Friday, January 2, 2026
होमदेश दुनियाबांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ती जिहादी हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद का...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ती जिहादी हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद का कड़ा प्रतिवाद!

संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पीड़ितों को न्याय और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की।

Google News Follow

Related

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू समाज पर जिहादी हिंसा का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। मंदिरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। लगभग हर सप्ताह वीभत्स घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवता को झकझोर देने वाली हैं।

हाल ही में मैमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में हिंदू श्रमिक दीपू दास की नृशंस हत्या ने सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया। ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर जिहादी भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला, मृत देह को पेड़ से लटकाकर जलाया और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। यह सब पुलिस-प्रशासन की आंखों के सामने हुआ, परंतु रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

इस कुकृत्य एवं जिहादी हिंसा के विरोध में आज इंद्रप्रस्थ (दिल्ली) में बांग्लादेश दूतावास के नजदीक विहिप और बजरंग दल के साथ-साथ दिल्ली के अनेक हिंदूवादी संगठनों ने अपना विरोध व रोष प्रकट किया।

इस विरोध प्रदर्शन में महंत नवल किशोर जी महाराज, कंचन गिरी, पूजनीय देवेंद्र, राहुल भंते, सतीश दास, सूरज गिरी, सुरेश श्रवण एवं अन्य संतों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौड़ भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री नीरज दनौरिया, इंद्रप्रस्थ प्रान्त संगठन मंत्री सुबोध चंद, प्रान्त अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, प्रांत सह मंत्री अशोक गुप्ता, सह मंत्री सुनील सूरी, बजरंगदल प्रांत संयोजक जगजीत गोल्डी, सह संयोजक कुलदीप चौहान, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रणव गोस्वामी, प्रचार प्रसार सह प्रमुख संजीव समेत समस्त प्रान्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा, “विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कठोर निंदा करता है। यह केवल बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों को अब मौन तोड़ना होगा। हम भारत सरकार से भी आग्रह करते हैं कि कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
मानवाधिकार सार्वभौमिक हैं—वे धर्म और राष्ट्र की सीमाओं से परे हैं। यह समय है कि पूरी दुनिया इस जिहादी हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाए।”

बांग्लादेश पर रोष प्रकट करते हुए प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और प्रशासन की निष्क्रियता अत्यंत निंदनीय है। यह मौन अपराधियों को खुला समर्थन देने जैसा है।

हम मांग करते हैं कि बांग्लादेश सरकार तुरंत कठोर कार्रवाई करे और अल्पसंख्यकों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करे। विहिप हिंदू समाज से आह्वान करता है कि इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करें।”

विहिप की प्रमुख मांगें हैं कि बांग्लादेश में हिंसा पर तत्काल रोक लगाई जाए। दोषियों की पहचान कर त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई हो। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रभावी तंत्र लागू किया जाए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस नरसंहार को रोकने हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाए।

यह भी पढ़ें- 

पैदावार चिंता पर पीएम मोदी की सलाह: छोटे हिस्से से खेती!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,531फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें