24 C
Mumbai
Tuesday, December 17, 2024
होमदेश दुनियाये लोग सौहार्द की बात करते हैं शर्म नहीं आती इन लोगों...

ये लोग सौहार्द की बात करते हैं शर्म नहीं आती इन लोगों को सौहार्द के बारे में चर्चा करते हुए

संभल दंगों पर सीएम योगी का विपक्ष को जवाब

Google News Follow

Related

सोमवार (16 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने संभल दंगों को लेकर विपक्ष को जमकर धोया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने संभल में हुए दंगों का इतिहास खोलकर संभल में अब तक हुए दंगे और इन दंगों में कितनों की मौत हुई इसका खुलासा किया है।

योगी जब दंगों की कहानी बयां कर रहे थे तो पूरे सन्नाटा छा गया था। संभल दंगों पर विपक्ष की हायतौबा को सीएम योगी ने घड़ियाली आंसू बताते हुए सवाल खड़ा किया कि आखिर इन निर्दोष हिन्दुओं की हत्या पर किसी भी सरकार ने कभी दो शब्द भी नहीं कहे। किसी ने उनके परिजनों से जाकर कभी उनको सांत्वना भी नहीं दी। सीएम योगी ने 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों में मारे गए लोगों की संख्या का जिक्र किया, साथ ही 1978 के दंगों की वीभत्स कहानी को अपनी जुबानी सदन में बयां की।

1978 को संभल में हुए दंगे:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” जो आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।1978 में जो दंगा हुआ था वो किस प्रकार की स्थिति थी वहां पर एक वैश्य जिसने सबको उधार दे रखा था, इस बात को मानता था कि मैं तो सबको पैसा देता हूं। मेरे यहां तो सब व्यवसाय के साथ जुड़े हुए हैं। अगल-बगल के हिन्दू दंगा होने के बाद उनके घर में इकट्ठा होते हैं। इकट्ठा होने के बाद उनको घेर लिया जाता है। जब वो चारों तरफ से घिर जाते हैं तो कहते हैं कि भाई आप हमें क्यों घेर रहे हैं? तब दंगाई कहते हैं कि तुम इन हाथों से पैसा मांगोगे…इसलिए उनके हाथ काटे जाते हैं, फिर उनके पैर काटे जाते हैं और फिर उनका गला रेतकर उनकी हत्या की जाती है। ये लोग सौहार्द की बात करते हैं शर्म नहीं आती इन लोगों को सौहार्द के बारे में चर्चा करते हुए।”

सीएम योगी ने बताया कि सबसे बड़ा दंगा संभल में 1978 में हुआ था, जब 184 हिन्दुओं को एक साथ मार दिया गया था। इसी दौरान से 400 साल पुराना वो शिव मंदिर बंद पड़ा था जिसे सर्वे करने आई टीम ने ढूंढ कर निकाला है। 1978 से बंद पड़े मंदिर को आज तक खोलने नहीं दिया गया। क्या इस बीच और सरकारें नहीं आईं थीं। था वो मंदिर आज तक खोलने नहीं दिया इन लोगों ने जो वहां बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है। वहां पर 22 कूएं किसने बंद किए थे? इन 22 कुओं को भी वहां पर बंद किया गया था और वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया? ये पत्थरबाज कौन थे? एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है और इतना याद रखना जिसने पत्थरबाजी की होगी, जिसने माहौल खराब किया होगा उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है…  एक भी नहीं बचेगा।

यह भी पढ़ें:

ड्रग मामले में दाऊद का साथी दानिश चिकन डोंगरी से गिरफ्तार!

उत्तर प्रदेश: बैरेली में मौलाना के आंखों में चुभा नाथ नगरी कॉरिडोर, भड़के मौलाना ने दी चेतावनी !

मणिपुर में बिहारी मजदूरों की बेरहमी से हत्या पर मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने जताया दुख, बिहार-मणिपूर से सहायता राशी की घोषणा!

सीएम योगी ने आगे कहा, “संभल में जहां हिंसा हुई वहां देशी-विदेशी मुसलमानों में विवाद है। बाबरनामा में भी कहा गया है हरिमंदिर तोड़ा गया, संभल में ही कल्कि अवतार होगा। मैं आपसे पूछना चाहता हूं आप पश्चिम में जाएंगे कि पता नहीं आप कैसे हैं आपके पूर्वज भी हो सकता है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने संबोधन में राम-राम ही कहते हैं तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक संबोधन हो गया?”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,269फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
214,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें