पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है। सजा मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने शनिवार को इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले में लगे आरोप को सही पाया। जिसके बाद इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई गई और एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया।
बता दें कि तोशखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद इमरान खान अब पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के मुखिया इमरान खान को उम्मीद थी पाकिस्तान के आम चुनाव में उनकी पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तोशखाना मामले में सुनवाई के दौरान ने इमरान खान पर कड़ी टिप्पणी की,जज ने कहा कि पूर्व पीएम ने इस मामले में बेईमानी दिखाई है। इस मामले लंबे समय से सुनवाई चल रही है। इस फैसले से माना जा रहा है कि इमरान खान का राजनीति करियर अब अंतिम पड़ाव पर है।
वहीं ,इमरान खान की पार्टी ने इस फैसले को पाकिस्तानी राजनीति का काला दिन बताया है। पीटीआई ने बताया कि एडिशनल जिला एवं सेशन जज का फैसला पक्षपातपूर्ण है। पार्टी से ख़ारिज करती है। पार्टी ने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट में चुनौती दी जायेगी। कहा जा रहा कि इस मामले में इमरान खान को सजा मिल सकती है,लेकिन सजा बरकरार रहने के कारण इमरान खान चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
ये भी पढ़ें
अज्ञात स्थान पर जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगते हुए फोन भी बंद है; कारण क्या है?
508 रेलवे स्टेशनों और महाराष्ट्र के 44 स्टेशनों के पुनर्विकास का PM करेंगे उद्घाटन !