23 C
Mumbai
Saturday, December 27, 2025
होमन्यूज़ अपडेटउद्धव-संजय का इंटरव्यू महाराष्ट्र के लिए कॉमेडी शो होगा : भाजपा फुके!

उद्धव-संजय का इंटरव्यू महाराष्ट्र के लिए कॉमेडी शो होगा : भाजपा फुके!

इस मुलाकात से कुछ होने वाला नहीं है। हालांकि इस कॉमेडी शो का महाराष्ट्र की जनता को इंतजार होगा।"

Google News Follow

Related

भाजपा नेता परिणय फुके को उस आगामी साक्षात्कार का इंतजार है जिसे राज्यसभा सांसद संजय राउत कंडक्ट करेंगे। वो शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के सवाल जवाब करेंगे। भाजपा नेता के लिए ये एक ऐसी मुलाकात है जो किसी कॉमेडी शो से कम नहीं होगी।

तंज कसते हुए फुके ने कहा, “जिस तरह से कोरोना काल में डॉक्टर और कंपाउंडर के बीच मुलाकात होती थी, यह मुलाकात ठीक उसी तरह से है। इस मुलाकात से कुछ होने वाला नहीं है। हालांकि इस कॉमेडी शो का महाराष्ट्र की जनता को इंतजार होगा।”

दरअसल, ठाकरे ‘सामना’ में संजय राउत को इंटरव्यू देंगे। यह इंटरव्यू दो भागों में होगा। कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे एमएनएस के साथ गठबंधन को लेकर कुछ जानकारी दे सकते हैं और भविष्य का रोडमैप भी बता सकते हैं।

भाषा विवाद को लेकर जब से मनसे चीफ राज और शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक मंच पर दिखे हैं तभी से दोनों के गठबंधन की बात उठने लगी है। हाल ही में संजय राउत से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा उद्धव ठाकरे जल्द ही गठबंधन की योजना बताएंगे। यह गठबंधन बीएमसी और दूसरे स्थानीय चुनावों के लिए होगा।

वहीं, फुके ने प्रवीण गायकवाड़ के उन आरोपों को भी खारिज किया जिनमें उन्होंने खुद पर हुए हमले का जिम्मेदार भाजपा को बताया था। फुके ने कहा कि प्रवीण गायकवाड़, सुषमा अंधारे और शरद पवार को महाराष्ट्र में घटने वाली हर घटना में भाजपा का ही हाथ नजर आता है।

अब मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि इन लोगों के पास भाजपा पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं बचा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अक्कलकोट में शिव धर्म फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को प्रवीण गायकवाड़ पर हमला किया। उन पर स्याही फेंकी गई। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।

वहीं, प्रवीण गायकवाड़ ने पत्रकारों से बातचीत में इसे हत्या का प्रयास बताते हुए कहा कि उनके प्रगतिशील विचारों की वजह से ही उन पर यह हमला कराया गया।

इस बीच चंद्रशेखर बावनकुले ने भी प्रवीण गायकवाड़ की तरफ से भाजपा पर लगाए गए हमले के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि इस तरह के हमले भाजपा की तरफ से नहीं कराए गए हैं। ऐसा करना हमारे खून में नहीं है। इस तरह की हरकतें हम नहीं करते।

यह भी पढ़ें-

जैव ईंधन क्रांति के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना : पुरी !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,571फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें