27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमराजनीतिसोनिया गांधी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने जताई असली चिंता,जानें

सोनिया गांधी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने जताई असली चिंता,जानें

पहले जनता का विश्वास तो जीतें विपक्षी दल

Google News Follow

Related

मुंबई। सत्ता के लिए कांग्रेस के अनैतिक गठबंधन करने वाले शिवसेना पक्ष प्रमुख व महाराष्ट्र क मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस बात का अहसास है कि भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को यदि गलती से भी सत्ता मिल गई तो वे आपस में सिर फुटौवल कर लेंगें, इस लिए जनता उन पर विश्वास नहीं करने वाली है। कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल हुए उद्धव ने अपनी यह चिंता बैठक में जताई
मुख्यमंत्री ठाकरे ने विपक्षी दलों से अनुरोध किया कि वे जनता का भरोसा जीतें और एकजुट व मजबूत रहें।

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने शनिवार को बताया कि ‘‘ सोनिया गांधी की ऑनलाईन बैठक के दौरान, ठाकरे ने इस बात पर जोर दिया कि दलों को जनता का विश्वास जीतना होगा।’’ उनके मुताबिक बैठक में ठाकरे ने कहा, ‘‘अभी तो विपक्षी दलों में सत्ता को लेकर कोई लालसा नहीं है। लेकिन जब सत्ता सामने होगी तब भी विपक्षी दलों पर लोगों का यह भरोसा होना चाहिए कि वे मजबूत और एकजुट रहेंगे।’’ राउत ने कहा कि सोनिया गांधी ने सभी दलों के नेताओं से व्यक्तिगत रूप से बात की थी और उनसे बैठक में आने का अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि एकजुट रहकर आगामी आम चुनाव की किस तरह तैयारी की जा सकती है, इसके अलावा कथित पेगासस जासूसी मामला, किसानों से जुड़े मुद्दे, बढ़ती महंगाई और ‘लोकतंत्र पर हमला’ विषय पर भी ऑनलाइन बैठक में चर्चा हुई। अफगानिस्तान में हालात के बारे में सवाल पूछे जाने पर राउत ने कहा कि भारत को तालिबान से खतरा है क्योंकि उसे भारत के शत्रुओं पाकिस्तान और चीन का समर्थन है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में तालिबान के समर्थन में आवाज उठती है तो सरकार को उन्हें तुरंत कुचल देना चाहिए।’’ सोनिया द्वारा बुलाई गई इस डिजिटल बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री एवं झामुमो नेता हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत 19 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें