समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में राज्य सरकार अतीक अहमद के बेटे को मरवा देगी। बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से अब तक यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। अभी तक हत्या के दौरान पहचाने गए आरोपियों में पांच लोग फरार हैं जबकि दो को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बारे में रामगोपाल यादव एक निजी चैनल से बात करते हुए एक दावा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर सरकार का दबाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कांड के असली आरोपी नहीं मिल रहे हैं तो कहा गया है कि उसे मार दो। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यूपी पुलिस ने उस्मान उर्फ़ विजय चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके बाद परिवार वालों ने दावा किया था कि वे हिन्दू हैं मुस्लिम नहीं है। इतना ही नहीं उस्मान की पत्नी ने कहा था कि वे किसी अतीक को नहीं जानते हैं।
जिसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि क्या विजय ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि विजय का नाम अतीक के बेटों ने उस्मान रखा था। वहीं, रामगोपाल यादव ने कहा कि संविधान सभी को जीवन जीने का मौलिक अधिकार देता है। सीधे पुलिस किसी को एनकाउंटर कर सकती है। लेकिन किसी को पकड़कर मरना गलत है। उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलती है तो इन केसों की फ़ाइल खुलती है। लेकिन नेताओं का कुछ नहीं होता पर अफसर फंस जाते हैं।
ये भी पढ़ें
PM मोदी की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ
Umesh pal murder: मुस्लिम हॉस्टल सील,यहीं बना था उमेश की हत्या का प्लान