वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए – प्रज्ञा ठाकुर ​

साध्वी ने ऐसे लोगों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा| हिंदू धर्म में कोई भी हमला कभी भी मान्य नहीं होगा| 

वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए – प्रज्ञा ठाकुर ​

Sanatan Board should also be made like Waqf Board - Pragya Thakur

​इन दिनों हिंदू विरोधी गतिविधियां पूरे देश में अपना सिर उठाना शुरू की हुई है, जिसे भी देखों व मुंह उठाये हिंदू धर्म, रामायण, सनातनी और हिंदू राष्ट्र को लेकर अनर्गल राग अलापता दिखाई दे रहा है| इसी बीच सनातनियों एकता और एकजुटता को लेकर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिन्दुओं के समग्र विकास के लिए वक्फ बोर्ड की तरह सनातनी बोर्ड की स्थापना की मांग उठाई गयी|

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हिंदू धर्म भारतीय संविधान के अनुसार चलता है और हिंदू मंदिरों के ट्रस्ट सरकार के हाथों में है, जबकि इन्हें मुक्त होना चाहिए और हिन्दुओं का धन केवल हिंदुओं के  लिए उपयोग किया जा चाहिए, जिसके लिए सनातन बोर्ड बनाना आती आवश्यक है|
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वक्फ बोर्ड की तरह हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म नियम-कानून के मुताबिक चलता है, लेकिन विडंबना है कि हिंदू मंदिरों के ट्रस्ट सरकार के हाथों में हैं। इन्हें मुक्त होना चाहिए और हिंदुओं का धन सिर्फ हिंदुओं के काम आना चाहिए। इसके लिए सनातन बोर्ड बनना ही चाहिए।
​प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिन्दुओं और सनातनियों के साथ न्याय कर रहे है| वही दूसरी ओर भारत में ही कुछ ऐसे जयचंद है जो हिंदू देवी-देवताओं का अनादर करने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं| साध्वी ने ऐसे लोगों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा| हिंदू धर्म में कोई भी हमला कभी भी मान्य नहीं होगा|
साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदू या हिंदू धर्म किसी का खिलाफत नहीं करता है| वही उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिर ट्रस्ट सरकार के नियंत्रण से मुक्त होना चाहिए| ताकि मठ या मंदिरों के दान को हिन्दुओं के विकास, हिन्दुओं के बच्चों की पढाई-लिखाई, चिकित्सा और मंदिर निर्माण में खर्च होना चाहिए| इसके लिए यदि सनातन बोर्ड की आवश्यकता पड़ती है तो बनाना ही चाहिए|
 
यह भी पढ़ें-

Tripura elections: मतदान जारी, 20 में से 12 महिला उम्मीदवार बीजेपी ने उतारे     

Exit mobile version