UP-2022: तीन बजे तक 48.81 प्रतिशत हुआ मतदान

सुबह 7.00 बजे से मतदान जारी है। अपराह्न 3.00 बजे तक सभी विधान सभा सीटों पर कुल 48.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।

UP-2022: तीन बजे तक 48.81 प्रतिशत हुआ मतदान

​​उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.16 करोड़ वोटर्स 627 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। सुबह 7.00 बजे से मतदान जारी है। अपराह्न 3.00 बजे तक सभी विधान सभा सीटों पर कुल 48.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वही जिले के विभिन्न विधान सभा सीटों में हाथरस- 50.15, फिरोजाबाद- 51.23, कासगंज- 50.75, एटा- 53.23,मैनपुरी- 52.44, फर्रुखाबाद- 46.19, कन्नौज- 50.23, इटावा- 50.42, औरैया- 48.30,कानपुर देहात- 47.13, कानपुर नगर- 41.15, जालौन- 46.87, झांसी- 48.52,ललितपुर- 59.13, हमीरपुर- 50.74 और महोबा- 51.72 विधान सभा सीटों पर प्रतिशत मतदान किया गया।

उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरी तरफ पीएम मोदी ने हरदोई में चुनावी सभा​​ को संबोधित करते हुए सपा-रालोद गठबंधन पर व्यंग करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा 10 मार्च को बीजे​​पी की जीत होगी। तीसरे चरण में भी बीजेपी को समर्थन मिल रहा है । लोगों ने होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली 10 मार्च और दूसरी होली 20 मार्च को होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि इस साल लोगों ने दो बार होली खेलने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि होली से पहले लोग 10 मार्च को बीजेपी की जीत की होली खेलेंगे।

यह भी पढ़ें-

Punjab Assembly Election-2022 : एक बजे तक हुआ 34 प्रतिशत मतदान

Exit mobile version