29.8 C
Mumbai
Friday, April 25, 2025
होमदेश दुनियाUP: मायावती से माफ़ी, ससुराल पर सफाई - क्या लौटेंगे आकाश आनंद?

UP: मायावती से माफ़ी, ससुराल पर सफाई – क्या लौटेंगे आकाश आनंद?

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा और राज्यसभा की भी कई बार सांसद रहीं बहन मायावती जी को मैं अपने दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु व आदर्श मानता हूं।

Google News Follow

Related

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उनसे माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने बसपा में काम करने की इच्छा भी जाहिर की है। आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।

आकाश आनंद ने कहा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा और सिर्फ बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। आकाश आनंद ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा और राज्यसभा की भी कई बार सांसद रहीं बहन मायावती जी को मैं अपने दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”

उन्होंने आगे लिखा, ”यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने पोस्ट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा और सिर्फ बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।”

आकाश आनंद से बसपा प्रमुख मायावती से अपील करते हुए आखिर में लिखा, ”मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।”

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल हिंसा: मुर्शिदाबाद में पीड़ित का आरोप – हिंदुओं को बनाया निशाना!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,126फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
244,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें